To Know Your Future Call us

We are working on vedic Astrology Principles and providing Remedies also.

To Know the time of your Marriage call us on 09829412361

Remedies for business problems call us

To know remedies for Health problems call us

What is your lucky color, stone or day ?ask us , we will tell you.

This is default featured slide 4 title

How to get relief from enemies ? call us .

to read astrology article visit www.peeyushvashisth.com

To get astrology consultancy , matchmaking or Remedies on phone , call us on 9829412361 .

Showing posts with label astrologer on phone. Show all posts
Showing posts with label astrologer on phone. Show all posts

Wednesday 29 January 2014

Ramcharitmanas ke Siddh Mantra

  Ramcharitmanas ke Siddh Mantra

रामचरितमानस के चामत्कारिक मंत्र 

 

हिन्दू धर्म और संस्कृति में रामचरितमानस जन जन में व्याप्त है , लेकिन बहुत कम लोगो को पता है कि रामचरितमान कि सभी चौपाइया प्रभावशाली मंत्र भी है ! सभी प्रकार कि समस्याओ के समाधान के लिए इनका प्रयोग किया जा सकता है! इन मंत्रो का प्रयोग यदि नवरात्र, दीपावली या  किसी पर्व के दिन किया जाये तो इनका फल और अधिक मिलता है.यहाँ हम हमारे सभी पाठको के लिए रामचरितमानस के ये सिध्ह और चामत्कारिक मंत्र दे रहे है :
goswamiji, Ramcharitmanas ke Siddh Mantra, effective remedies of ramayan mantra, best remedial astrology, problem solution from mantra, astrologer on phone
ramcharitmanas ke mantra

श्री रामचरित मानस के सिद्ध 'मन्त्र'

नियम-

मानस के दोहे-चौपाईयों को सिद्ध करने का विधान यह है कि किसी भी शुभ दिन की रात्रि को दस बजे के बाद अष्टांग हवन के द्वारा मन्त्र सिद्ध करना चाहिये। फिर जिस कार्य के लिये मन्त्र-जप की आवश्यकता हो, उसके लिये नित्य जप करना चाहिये। वाराणसी में भगवान् शंकरजी ने मानस की चौपाइयों को मन्त्र-शक्ति प्रदान की है-इसलिये वाराणसी की ओर मुख करके शंकरजी को साक्षी बनाकर श्रद्धा से जप करना चाहिये।

अष्टांग हवन सामग्री

१॰ चन्दन का बुरादा, २॰ तिल, ३॰ शुद्ध घी, ४॰ चीनी, ५॰ अगर, ६॰ तगर, ७॰ कपूर, ८॰ शुद्ध केसर, ९॰ नागरमोथा, १०॰ पञ्चमेवा, ११॰ जौ और १२॰ चावल।

जानने की बातें-

जिस उद्देश्य के लिये जो चौपाई, दोहा या सोरठा जप करना बताया गया है, उसको सिद्ध करने के लिये एक दिन हवन की सामग्री से उसके द्वारा (चौपाई, दोहा या सोरठा) १०८ बार हवन करना चाहिये। यह हवन केवल एक दिन करना है। मामूली शुद्ध मिट्टी की वेदी बनाकर उस पर अग्नि रखकर उसमें आहुति दे देनी चाहिये। प्रत्येक आहुति में चौपाई आदि के अन्त में 'स्वाहा' बोल देना चाहिये।
Ramcharitmanas ke Siddh Mantra, effective remedies of ramayan mantra, best remedial astrology, problem solution from mantra, astrologer on phone, best astrologer in india
jai shri ram
प्रत्येक आहुति लगभग पौन तोले की (सब चीजें मिलाकर) होनी चाहिये। इस हिसाब से १०८ आहुति के लिये एक सेर (८० तोला) सामग्री बना लेनी चाहिये। कोई चीज कम-ज्यादा हो तो कोई आपत्ति नहीं। पञ्चमेवा में पिश्ता, बादाम, किशमिश (द्राक्षा), अखरोट और काजू ले सकते हैं। इनमें से कोई चीज न मिले तो उसके बदले नौजा या मिश्री मिला सकते हैं। केसर शुद्ध ४ आने भर ही डालने से काम चल जायेगा।
हवन करते समय माला रखने की आवश्यकता १०८ की संख्या गिनने के लिये है। बैठने के लिये आसन ऊन का या कुश का होना चाहिये। सूती कपड़े का हो तो वह धोया हुआ पवित्र होना चाहिये।
मन्त्र सिद्ध करने के लिये यदि लंकाकाण्ड की चौपाई या दोहा हो तो उसे शनिवार को हवन करके करना चाहिये। दूसरे काण्डों के चौपाई-दोहे किसी भी दिन हवन करके सिद्ध किये जा सकते हैं।
सिद्ध की हुई रक्षा-रेखा की चौपाई एक बार बोलकर जहाँ बैठे हों, वहाँ अपने आसन के चारों ओर चौकोर रेखा जल या कोयले से खींच लेनी चाहिये। फिर उस चौपाई को भी ऊपर लिखे अनुसार १०८ आहुतियाँ देकर सिद्ध करना चाहिये। रक्षा-रेखा न भी खींची जाये तो भी आपत्ति नहीं है। दूसरे काम के लिये दूसरा मन्त्र सिद्ध करना हो तो उसके लिये अलग हवन करके करना होगा।
एक दिन हवन करने से वह मन्त्र सिद्ध हो गया। इसके बाद जब तक कार्य सफल न हो, तब तक उस मन्त्र (चौपाई, दोहा) आदि का प्रतिदिन कम-से-कम १०८ बार प्रातःकाल या रात्रि को, जब सुविधा हो, जप करते रहना चाहिये।
कोई दो-तीन कार्यों के लिये दो-तीन चौपाइयों का अनुष्ठान एक साथ करना चाहें तो कर सकते हैं। पर उन चौपाइयों को पहले अलग-अलग हवन करके सिद्ध कर लेना चाहिये।
१॰ विपत्ति-नाश के लिये
"राजिव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।।"
२॰ संकट-नाश के लिये
"जौं प्रभु दीन दयालु कहावा। आरति हरन बेद जसु गावा।।
जपहिं नामु जन आरत भारी। मिटहिं कुसंकट होहिं सुखारी।।
दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।।"
३॰ कठिन क्लेश नाश के लिये
"हरन कठिन कलि कलुष कलेसू। महामोह निसि दलन दिनेसू॥"
४॰ विघ्न शांति के लिये
"सकल विघ्न व्यापहिं नहिं तेही। राम सुकृपाँ बिलोकहिं जेही॥"
५॰ खेद नाश के लिये
"जब तें राम ब्याहि घर आए। नित नव मंगल मोद बधाए॥"
६॰ चिन्ता की समाप्ति के लिये
"जय रघुवंश बनज बन भानू। गहन दनुज कुल दहन कृशानू॥"
७॰ विविध रोगों तथा उपद्रवों की शान्ति के लिये
"दैहिक दैविक भौतिक तापा।राम राज काहूहिं नहि ब्यापा॥"
८॰ मस्तिष्क की पीड़ा दूर करने के लिये
"हनूमान अंगद रन गाजे। हाँक सुनत रजनीचर भाजे।।"
९॰ विष नाश के लिये
"नाम प्रभाउ जान सिव नीको। कालकूट फलु दीन्ह अमी को।।"
१०॰ अकाल मृत्यु निवारण के लिये
"नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।
लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट।।"
११॰ सभी तरह की आपत्ति के विनाश के लिये / भूत भगाने के लिये
"प्रनवउँ पवन कुमार,खल बन पावक ग्यान घन।
जासु ह्रदयँ आगार, बसहिं राम सर चाप धर॥"
१२॰ नजर झाड़ने के लिये
"स्याम गौर सुंदर दोउ जोरी। निरखहिं छबि जननीं तृन तोरी।।"
१३॰ खोयी हुई वस्तु पुनः प्राप्त करने के लिए
"गई बहोर गरीब नेवाजू। सरल सबल साहिब रघुराजू।।"
१४॰ जीविका प्राप्ति केलिये
"बिस्व भरण पोषन कर जोई। ताकर नाम भरत जस होई।।"
१५॰ दरिद्रता मिटाने के लिये
"अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के। कामद धन दारिद दवारि के।।"
१६॰ लक्ष्मी प्राप्ति के लिये
"जिमि सरिता सागर महुँ जाही। जद्यपि ताहि कामना नाहीं।।
तिमि सुख संपति बिनहिं बोलाएँ। धरमसील पहिं जाहिं सुभाएँ।।"
१७॰ पुत्र प्राप्ति के लिये
"प्रेम मगन कौसल्या निसिदिन जात न जान।
सुत सनेह बस माता बालचरित कर गान।।'
१८॰ सम्पत्ति की प्राप्ति के लिये
"जे सकाम नर सुनहि जे गावहि।सुख संपत्ति नाना विधि पावहि।।"
१९॰ ऋद्धि-सिद्धि प्राप्त करने के लिये
"साधक नाम जपहिं लय लाएँ। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएँ।।"
२०॰ सर्व-सुख-प्राप्ति के लिये
सुनहिं बिमुक्त बिरत अरु बिषई। लहहिं भगति गति संपति नई।।
२१॰ मनोरथ-सिद्धि के लिये
"भव भेषज रघुनाथ जसु सुनहिं जे नर अरु नारि।
तिन्ह कर सकल मनोरथ सिद्ध करहिं त्रिसिरारि।।"
२२॰ कुशल-क्षेम के लिये
"भुवन चारिदस भरा उछाहू। जनकसुता रघुबीर बिआहू।।"
२३॰ मुकदमा जीतने के लिये
"पवन तनय बल पवन समाना। बुधि बिबेक बिग्यान निधाना।।"
२४॰ शत्रु के सामने जाने के लिये
"कर सारंग साजि कटि भाथा। अरिदल दलन चले रघुनाथा॥"
२५॰ शत्रु को मित्र बनाने के लिये
"गरल सुधा रिपु करहिं मिताई। गोपद सिंधु अनल सितलाई।।"
२६॰ शत्रुतानाश के लिये
"बयरु न कर काहू सन कोई। राम प्रताप विषमता खोई॥"
२७॰ वार्तालाप में सफ़लता के लिये
"तेहि अवसर सुनि सिव धनु भंगा। आयउ भृगुकुल कमल पतंगा॥"
२८॰ विवाह के लिये
"तब जनक पाइ वशिष्ठ आयसु ब्याह साजि सँवारि कै।
मांडवी श्रुतकीरति उरमिला, कुँअरि लई हँकारि कै॥"
२९॰ यात्रा सफ़ल होने के लिये
"प्रबिसि नगर कीजै सब काजा। ह्रदयँ राखि कोसलपुर राजा॥"
३०॰ परीक्षा / शिक्षा की सफ़लता के लिये
"जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी। कबि उर अजिर नचावहिं बानी॥
मोरि सुधारिहि सो सब भाँती। जासु कृपा नहिं कृपाँ अघाती॥"
३१॰ आकर्षण के लिये
"जेहि कें जेहि पर सत्य सनेहू। सो तेहि मिलइ न कछु संदेहू॥"
३२॰ स्नान से पुण्य-लाभ के लिये
"सुनि समुझहिं जन मुदित मन मज्जहिं अति अनुराग।
लहहिं चारि फल अछत तनु साधु समाज प्रयाग।।"
३३॰ निन्दा की निवृत्ति के लिये
"राम कृपाँ अवरेब सुधारी। बिबुध धारि भइ गुनद गोहारी।।
३४॰ विद्या प्राप्ति के लिये
गुरु गृहँ गए पढ़न रघुराई। अलप काल विद्या सब आई॥
३५॰ उत्सव होने के लिये
"सिय रघुबीर बिबाहु जे सप्रेम गावहिं सुनहिं।
तिन्ह कहुँ सदा उछाहु मंगलायतन राम जसु।।"
३६॰ यज्ञोपवीत धारण करके उसे सुरक्षित रखने के लिये
"जुगुति बेधि पुनि पोहिअहिं रामचरित बर ताग।
पहिरहिं सज्जन बिमल उर सोभा अति अनुराग।।"
३७॰ प्रेम बढाने के लिये
सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती॥
३८॰ कातर की रक्षा के लिये
"मोरें हित हरि सम नहिं कोऊ। एहिं अवसर सहाय सोइ होऊ।।"
३९॰ भगवत्स्मरण करते हुए आराम से मरने के लिये
रामचरन दृढ प्रीति करि बालि कीन्ह तनु त्याग ।
सुमन माल जिमि कंठ तें गिरत न जानइ नाग ॥
४०॰ विचार शुद्ध करने के लिये
"ताके जुग पद कमल मनाउँ। जासु कृपाँ निरमल मति पावउँ।।"
४१॰ संशय-निवृत्ति के लिये
"राम कथा सुंदर करतारी। संसय बिहग उड़ावनिहारी।।"
४२॰ ईश्वर से अपराध क्षमा कराने के लिये
" अनुचित बहुत कहेउँ अग्याता। छमहु छमा मंदिर दोउ भ्राता।।"
४३॰ विरक्ति के लिये
"भरत चरित करि नेमु तुलसी जे सादर सुनहिं।
सीय राम पद प्रेमु अवसि होइ भव रस बिरति।।"
४४॰ ज्ञान-प्राप्ति के लिये
"छिति जल पावक गगन समीरा। पंच रचित अति अधम सरीरा।।"
४५॰ भक्ति की प्राप्ति के लिये
"भगत कल्पतरु प्रनत हित कृपासिंधु सुखधाम।
सोइ निज भगति मोहि प्रभु देहु दया करि राम।।"
४६॰ श्रीहनुमान् जी को प्रसन्न करने के लिये
"सुमिरि पवनसुत पावन नामू। अपनें बस करि राखे रामू।।"
४७॰ मोक्ष-प्राप्ति के लिये
"सत्यसंध छाँड़े सर लच्छा। काल सर्प जनु चले सपच्छा।।"
४८॰ श्री सीताराम के दर्शन के लिये
"नील सरोरुह नील मनि नील नीलधर श्याम ।
लाजहि तन सोभा निरखि कोटि कोटि सत काम ॥"
४९॰ श्रीजानकीजी के दर्शन के लिये
"जनकसुता जगजननि जानकी। अतिसय प्रिय करुनानिधान की।।"
५०॰ श्रीरामचन्द्रजी को वश में करने के लिये
"केहरि कटि पट पीतधर सुषमा सील निधान।
देखि भानुकुल भूषनहि बिसरा सखिन्ह अपान।।"


यहाँ बताये गए इन मंत्रो के प्रयोग में यदि आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो या किसी प्रकार कि शंका हो तो आप इसके निवारण के लिए हमसे फ़ोन द्वारा संपर्क कर सकते है !
अपनी जन्मपत्रिका दिखवाने के लिए भी आप फ़ोन पर संपर्क कर सकते है !
आचार्य पीयूष वशिष्ठ
+91 9829412361 

www.peeyushvashisth.com

Tuesday 28 January 2014

Vedic Remedies to get victory in court case

कोर्ट केस और ज्योतिष

Court case and astrology
court case

कोर्ट केस और ज्योतिष

अक्सर मनुष्य को अपने कारणो से न्याय के लिये जाना पडता है,न्याय भी प्रकृति के अनुसार ही मिलता है,अगर किसी को न्यायालय न्याय नही दे पाता है तो प्रकृति अपने द्वारा उसे सजा देती है,लेकिन किसी प्रकार का छल या फ़रेब करने के बाद न्याय ले लिया जावे तो वह न्याय नही बेईमानी कही जाती है,प्रकृति ने न्याय के लिये जिन कारकों को नियुक्त किया है वे इस प्रकार से हैं

लगन वादी है

कुन्डली या प्रश्न कुन्डली में लगन वादी होती है और वह वाद कुन्डली में लगनेश के स्थान से पता किया जाता है,लगनेश पर कब खराब या अच्छे ग्रह फ़रक डाल रहे होते है,जो ग्रह अपने असर से खराब असर देता है वही कारण न्यायालय में जाने का होता है।

सप्तम स्थान प्रतिवादी का है

लगन से या प्रश्न कुन्डली से सप्तम स्थान प्रतिवादी का होता है,अगर सप्तमेश किसी प्रकार से शक्तिशाली होता है तो प्रतिवादी की जीत होती है,और कमजोर रहने पर वह हार जाता है और वादी की जीत हो जाती है,सप्तमेश का असर जिन जिन राशियों या ग्रहों पर होता है वहीं पर प्रतिवादी अपना खराब असर देता है।

शनि केतु दोनो मिलकर वकील बनते है

न्यायालय में जाने के लिये वकील की जरूरत पडती है,शनि और केतु अगर अगर माफ़िक है तो वकील ठीक मिलता है,और शनि केतु ठीक नही है तो वकील भी परेशान करते है।

शनि न्यायालय का रूप बताता है

जन्म कुन्डली या प्रश्न कुन्डली से शनि का स्थान देखकर ही पता किया जाता है कि न्यायालय का क्षेत्र कैसा है,उच्च न्यायालय के लिये शनि की उच्चता और नीचे के न्यायालयों के लिये शनि के निम्न भावों में स्थिति देखकर पता किया जाता है।

जज गुरु होता है

जन्म कुन्डली की या प्रश्न कुन्डली की स्थिति को देखकर पता किया जाता है कि गुरु किस भाव में है और गुरु पर किस किस ग्रह का असर जा रहा है,गुरु के ऊपर जिस ग्रह की नजर होती है जज उसी प्रकार का न्याय देता है,और गुरु जिस ग्रह को अपना असर देता ग्रह को उसी प्रकार से न्याय लिखना पडता है।

शनि बुध इतिहासिक न्याय कर्ता है

कुन्डली में अगर किसी प्रकार से शनि और बुध की युति से न्याय लिखा जाता है तो वह इतिहासिक न्याय कहा जाता है,और उस न्याय के द्वारा अन्य लोगों को न्याय देने के लिये वकील या जज उस दिये गये न्याय का हवाला अदालत में देते हैं।

न्याय मिलने की अवधि शनि तय करता है

कर्म और फ़ल का दाता शनि न्याय के समय को निश्चित करता है,राहु वादी प्रतिवादी को भ्रमित करने के बाद न्यायालय में घुमाते रहते है,और वकील के लिये कमाई का साधन राहु ही करवाता है।

राहु का कार्य दो को लडाकर दूर बैठकर तमाशा देखना है

दो व्यक्तियों को चुगली के द्वारा या अन्य कारण से राहु भ्रम में डाल देता है,उन भ्रमों के कारण दोनो एक दूसरे से पूंछे बिना ही या किसी प्रकार की राहु की हरकत से ग्रसित होकर एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते है,और कोर्ट केश या थाने अदालत के चक्कर लगा लगा कर बरबाद हुआ करते है।

शनि राहु की युति और मंगल की द्रिष्टि जेलखाना है

कुन्डली में शनि राहु की युति को अगर मंगल देखता है तो जेलखाना या नजरबंदी कहा जाता है,लेकिन किसी प्रकार की गुरु या सूर्य की युति जेलखाने के भाव को बदल कर रेलगाडी या वाहन की चलती फ़िरती केटरिंग में बद्ल देते है,यह भाव किसी प्रकार से केतु की उच्चता में गाडियों की रिपेयरिंग का स्थान भी बन जाता है।

द्वितीयेश धन तृतीयेश चैक षष्ठेश बैंक है

दूसरे भाव का मालिक नगद धन का मालिक है तीसरे भाव का मालिक चैक है और छठे भाव का मालिक बैंक है,तीसरे भाव को अगर अच्छा ग्रह देख रहा है तो चैक पास हो जाता है,और अगर कोई गलत ग्रह देख रहा है तो वह चैक अनादरित हो जाता है,उसी प्रकार से दूसरे भाव का मालिक अगर कमजोर है तो बैंक में धन नही है और चैक के द्वारा गलत तरीके से भुगतान किया जा रहा है,तीसरे भाव को राहु के देखने पर झूठा चैक दिया जा रहा है।

नवें भाव का राहु प्रतिवादी को झूठ बुलवाता है

नवां भाव प्रतिवादी के लिये तीसरा भाव बन जाता है,और राहु की सिफ़्त झूठ बोलने की होती है,इसलिये प्रतिवादी के अन्दर झूठ बोलने की कला आ जाती है,लेकिन गुरु अगर राहु के साथ है तो गुरुचान्डाल योग बनने से जज को झूठी बात पर भी यकीन हो जाता है और फ़ैसले में झूठे व्यक्ति का फ़ायदा हो जाता है,लेकिन राहु के गोचर में मंगल के साथ पहुंचते ही झूठ से पर्दा उठ जाता है,तथा झूठे तरीके से जीते गये केश का असर अचानक मौत या किसी प्रकार के भयंकर हादसे के रूप में सामने आता है,अथवा झूठी बात या गवाही देने वाले के लिये किसी न मिटने वाली बीमारी के पैदा होने के कारण उसे पूरी सजा जो मिलनी थी वह मिलती है,तथा जो नुकसान झूठी बात या गवाही देने के कारण वादी को हुआ था उसे किसी अन्य मद के जरिये उसकी क्षति पूर्ति हो जाती है,यही प्रकृति का न्याय बोला है,और जज को हर फ़ैसले में Natural Law के बारे में सोचना पडता है।

यदि आप भी किसी कोर्ट केस से पीड़ित है और इसका परिणाम या विजय प्राप्ति का उपाय जानना चाहते है तो फ़ोन द्वारा संपर्क कर सकते है
आचार्य पीयूष वशिष्ठ
+91   9829412361
To read more remedies click here

Wednesday 25 December 2013

How To Remove Love Problems

Love Problem Solution According To Astrology


Love is a beautiful word which has great power and undefined feelings. It can be connect any body's, it doesn't occur only between girlfriend and boyfriend or wife and husband; it may be between parents, brother and sisters, boss and employees etc. But sometimes due to some bad decisions or misunderstanding our relation get break.
How To Remove Love Problems
Astrologer Peeyush
In love problems many problems can arise like People may hate those who loves you a lot, anyone can be ditched by their lover or life partner, fighting between parents, difference between husband and wife and much more. As we know that love play a very important role in our life and in a relationship, so we have to save it but many times after a hard try we can't save and can't understand that what's happening in our life.
Astrology is able to solve these type of problems because these all problems may be caused because of your star movement or any dosha in kundali. So if you want any suggestion or solution regarding love problems then you should need to contact with a astrologer who definitely solve your all the love problems.

To Get Astrology Consultancy Contact :
Astrologer Peeyush Vashisth
Mob. No. -
+9829412361

Tuesday 26 February 2013

Easy Vastu Tips And Vastu Friendly Home


 HOME ACCORDING TO VASTU 


We all care about our homes and spend time, effort and money, trying to make them more comfortable. Similarly, at the places where we work, environmental stresses contribute to overall load, preventing us to reach our full potential. Resisting these external forces becomes more important for growth and development.

NorthWest- The room in this direction is suitable for guests and girls.
how to make home according vastu, Rules for vastu, vastu remedies, vastu remedies, tips for vastudosh removal, best astrologer in delhi, best astrologer in jaipur, online astrologer, astrologer on phone,
Home according to vastu

South-West- The Chief of the house should have his room in this direction.

South-East- No bedroom should be located in this direction. The children do not take interest in studies. There is no sound sleep. People have much anger. Decisions are generally taken hurriedly.
Your Prayer Room- Room for prayer and meditation is recommended to be in the north-east corner of the house. Deity or image of god should not face the south direction. Ideal positions are such that you face east or west while praying.

Bathroom - Bathroom should constructed in the West and South directions and the flow of its drains should be towards North-East.

Toilet - Toilet should be constructed mainly towards South or West. Never build toilets in the direction of eastern corner ant the face should be towards south or West while discharging stool.


how to make home according vastu, Rules for vastu, vastu remedies, vastu remedies, tips for vastudosh removal, best astrologer in delhi, best astrologer in jaipur, online astrologer, astrologer on phone,
Home according Vastu
Bed Room - According to vastu, the master bedrooms should be in the South-West corner of the house. If the house has more than one floor then, then it should be on the top most floor.The ceiling should be in level, this makes the energy of the room uniform, which in turn gives one a steady state of mind. Children s room should be in the north west or west side. To have a better concentration they should have a separate study close to their bedrooms.


how to make home according vastu, Rules for vastu, vastu remedies, vastu remedies, tips for vastudosh removal, best astrologer in delhi, best astrologer in jaipur, online astrologer, astrologer on phone,
easy home decorating vastu tips

Children`s Room - The children`s room, should be constructed in the North-West corner.
Drawing Room - It should be in North-West, South or west direction. The furniture should be kept in South and West directions. Open space should be maximum in North and East directions.


Dining Room - The dining room should be constructed inSouth-East. The dining room and kitchen should be on the same floor and it should be adjacent to the kitchen from the left. The entrance to the dining room and the main door should not be facing each other. The dining table should be square of rectangular in shape and should not be attached or folding against the wall.


how to make home according vastu, Rules for vastu, vastu remedies, vastu remedies, tips for vastudosh removal, best astrologer in delhi, best astrologer in jaipur, online astrologer, astrologer on phone,
Home according to vastu

General Room -Though, it is sparingly used; yet it should be constructed in the North-West.

Guest Room - It should be in North-West corner.

Kitchen -The kitchen must be situated in fire angle, i.e. in South-East. The face of the cook should be towards the East. The water tap in kitchen should be in the North-East direction. It is better if the stone on which food is cooked, is of red colour.

Study Room - The North-East,North-West,North,West,East corners are best for a study room. If the study room and place of worship room are adjacent then it is considered most beneficial. These directions attract the positive effects of Mercury increasing brain power, Jupiter increasing wisdom, Sun increasing ambition and Venus helps in bringing about creativity in new thoughts and ideas.


how to make home according vastu, Rules for vastu, vastu remedies, vastu remedies, tips for vastudosh removal, best astrologer in delhi, best astrologer in jaipur, online astrologer, astrologer on phone,
easy vastu tips for home and business
Store Room- If essential then the store room should be constructed in the southern part of the building, other wise grain and other provisions can be stored in the kitchen or in other rooms and cupboards. Things should not be stored in diwans and box beds because it effects the magnetic environment of the self and the room causing sleeping disorders.

Height of Rooms - According to vastu shastra, the rooms in the northern part of the house should be larger than the rooms in the southern side by 6-9 inches, and lower by 1-3 inches. Height of rooms should ideally be, 12- 14 feet. Doors/Windows As far as doors are concerned, the main door should be larger than the inner doors and all doors should open towards the walls. All windows should be at least 3 feet 6 above ground level, and should be at the same level from the top. Window openings should be on the northern and eastern sides of the buildings



Waste Storage- 
Daily wastes from the kitchen should be kept covered in the south- west corner of the kitchen.

Water-Tank- It is best to keep it in the North-West, but could be kept in West also.

Doors - The doors should be in the North and East. When someone enters, the waves emerging from the doors affect his / her mind because the magnetic waves always flow around us.



 जय श्री राम , यदि आपके पास भी कोई उपाय या सुझाव है तो स्वागत है।


आचार्य पीयूष वशिष्ठ  (गोल्ड मैड़ेलिस्ट )
       शास्त्री , आचार्य , एम फिल 

फ़ोन पर जन्मपत्रिका दिखवाने के लिए या अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे:

                               0 9 8 2 9 4 1 2 3 6 1 
www.peeyushvashisth.com 


 FOR ONLINE HELP OR ASTROLOGY CONSULTANCY CONTACT :

                                ACHARYA PEEYUSH VASHISTH
                                         9829412361, JAIPUR

Read More Astrology Articles

Read More Astrology Numerology & Vaastu Articles Just Click On Image Astrology remedies for house vashikaran black magic vashikaran black magic Marriage astrology Early marriage upay Lal kitab astrology planet time navratri maa durga puja vidhi astrology remedies for house problems Indian astrologers tantra mantra beejmantra black magic gemstone astrology aditya hridaya puja job planets in horoscope Ask questions to god ganesh ji kalsarp dosh puja vidhi manglik dosh puja vidhi vaastu calculation for home astrology remedies for job

 
bet365
Astrologer In Jaipur Innovative Engineering Projects