To Know Your Future Call us

We are working on vedic Astrology Principles and providing Remedies also.

To Know the time of your Marriage call us on 09829412361

Remedies for business problems call us

To know remedies for Health problems call us

What is your lucky color, stone or day ?ask us , we will tell you.

This is default featured slide 4 title

How to get relief from enemies ? call us .

to read astrology article visit www.peeyushvashisth.com

To get astrology consultancy , matchmaking or Remedies on phone , call us on 9829412361 .

Thursday, 3 October 2013

Easy Remedies For Health Problems

Remedies For Health Problems

स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए उपाय

 


....अगर परिवार में कोई परिवार में कोई व्यक्ति बीमार है तथा लगातार औषधि सेवन के पश्चात् भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा है, तो किसी भी रविवार से आरम्भ करके लगातार 3 दिन तक गेहूं के आटे का पेड़ा तथा एक लोटा पानी व्यक्ति के सिर के ऊपर से उबार कर जल को पौधे में डाल दें तथा पेड़ा गाय को खिला दें। अवश्य ही इन 3 दिनों के अन्दर व्यक्ति स्वस्थ महसूस करने लगेगा। अगर टोटके की अवधि में रोगी ठीक हो जाता है, तो भी प्रयोग को पूरा करना है, बीच में रोकना नहीं चाहिए। 


  • अमावस्या को प्रात: मेंहदी का दीपक पानी मिला कर बनाएं। तेल का चौमुंहा दीपक बना कर 7 उड़द के दाने, कुछ सिन्दूर, 2 बूंद दही डाल कर 1 नींबू की दो फांकें शिवजी या भैरों जी के चित्र का पूजन कर, जला दें। महामृत्युजंय मंत्र की एक माला या बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ कर रोग-शोक दूर करने की भगवान से प्रार्थना कर, घर के दक्षिण की ओर दूर सूखे कुएं में नींबू सहित डाल दें। पीछे मुड़कर नहीं देखें। उस दिन एक ब्राह्मण -ब्राह्मणी को भोजन करा कर वस्त्रादि का दान भी कर दें। कुछ दिन तक पक्षियों, पशुओं और रोगियों की सेवा तथा दान-पुण्य भी करते रहें। इससे घर की बीमारी, भूत बाधा, मानसिक अशांति निश्चय ही दूर होती है। 

best astrologer in jaipur
Health remedies

  • किसी पुरानी मूर्ति के ऊपर घास उगी हो तो शनिवार को मूर्ति का पूजन करके, प्रात: उसे घर ले आएं। उसे छाया में सुखा लें। जिस कमरे में रोगी सोता हो, उसमें इस घास में कुछ धूप मिला कर किसी भगवान के चित्र के आगे अग्नि पर सांय, धूप की तरह जलाएं और मन्त्र विधि से ´´ ॐ माधवाय नम:। ॐ अनंताय नम:। ॐ अच्युताय नम:।´´ मन्त्र की एक माला का जाप करें। कुछ दिन में रोगी स्वस्थ हो जायेगा। दान-धर्म और दवा उपयोग अवश्य करें। इससे दवा का प्रभाव बढ़ जायेगा। 


  • अगर बीमार व्यक्ति ज्यादा गम्भीर हो, तो जौ का 125 पाव (सवा पाव) आटा लें। उसमें साबुत काले तिल मिला कर रोटी बनाएं। अच्छी तरह सेंके, जिससे वे कच्ची न रहें। फिर उस पर थोड़ा सा तिल्ली का तेल और गुड़ डाल कर पेड़ा बनाएं और एक तरफ लगा दें। फिर उस रोटी को बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर किसी भैंसे को खिला दें। पीछे मुड़ कर न देखें और न कोई आवाज लगाए। भैंसा कहाँ मिलेगा, इसका पता पहले ही मालूम कर के रखें। भैंस को रोटी नहीं खिलानी है, केवल भैंसे को ही श्रेष्ठ रहती है। शनि और मंगलवार को ही यह कार्य करें।


  •  पीपल के वृक्ष को प्रात: 12 बजे के पहले, जल में थोड़ा दूध मिला कर सींचें और शाम को तेल का दीपक और अगरबत्ती जलाएं। ऐसा किसी भी वार से शुरू करके 7 दिन तक करें। बीमार व्यक्ति को आराम मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। 


  • किसी कब्र या दरगाह पर सूर्यास्त के पश्चात् तेल का दीपक जलाएं। अगरबत्ती जलाएं और बताशे रखें, फिर वापस मुड़ कर न देखें। बीमार व्यक्ति शीघ्र अच्छा हो जायेगा। 


  • किसी तालाब, कूप या समुद्र में जहां मछलियाँ हों, उनको शुक्रवार से शुक्रवार तक आटे की गोलियां, शक्कर मिला कर, चुगावें। प्रतिदिन लगभग 125 ग्राम गोलियां होनी चाहिए। रोगी ठीक होता चला जायेगा।

Easy Remedies For Health Problems

  •  शुक्रवार रात को मुठ्ठी भर काले साबुत चने भिगोयें। शनिवार की शाम काले कपड़े में उन्हें बांधे तथा एक कील और एक काले कोयले का टुकड़ा रखें। इस पोटली को किसी तालाब या कुएं में फेंक दें। फेंकने से पहले रोगी के ऊपर से 7 बार वार दें। ऐसा 3 शनिवार करें। बीमार व्यक्ति शीघ्र अच्छा हो

If you need detailed consultancy or want to know solution of any problem related to marriage, career , health, business or your personal life then you may take an appoint .Astrologer Peeyush Vashisth (gold medalist)
+91 9829412361

Friday, 27 September 2013

Benefits Of Mantra Jap

BENEFITS OF MANTRA JAP

                 मंत्र चिकित्सा के लाभ


मंत्र से विविध शारीरिक एवं मानसिक रोगों में लाभ मिलता है। यह बात अब विशेषज्ञ भी मानने लगे हैं कि मनुष्य के शरीर के साथ-साथ यह समग्र सृष्टि ही वैदिक स्पंदनों से निर्मित है। शरीर में जब भी वायु-पित्त-कफ नामक त्रिदोषों में विषमता से विकार पैदा होता है तो मंत्र चिकित्सा द्वारा उसका सफलता पूर्वक उपचार किया जाना संभव है।
BENEFITS OF MANTRA JAP
अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार कैंसरयुक्त फेफड़ों, आंत, मस्तिष्क, स्तन, त्वचा और फाइब्रो ब्लास्ट की लाइनिंग्स पर जब सामवेद के मंत्रों और हनुमान चालीसा के पाठ का प्रभाव परखा गया तो कैंसर की कोशिकाओं की वृद्धि में भारी गिरावट आई। इसके विपरीत तेज गति वाले पाश्चात्य और तेज ध्वनि वाले रॉक संगीत से कैंसर की कोशिकाओं में तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई।

www.astrostores.com

मंत्र चिकित्सा के लगभग पचास रोगों के पांच हजार मरीजों पर किए गए क्लीनिकल परीक्षणों के अनुसार दमा, अस्थमा रोग में सत्तर प्रतिशत, स्त्री रोगों में 65 प्रतिशत, त्वचा एवं चिंता संबंधी रोगों में साठ प्रतिशत, उच्च रक्तदाब, हाइपरटेंशन से पीड़ितों में पचपन प्रतिशत, आर्थराइटिस में इक्यावन प्रतिशत, डिस्क संबंधी समस्याओं में इकतालीस प्रतिशत, आंखों के रोगों में इकतालीस प्रतिशत तथा एलर्जी की विविध अवस्थाओं में चालीस प्रतिशत औसत लाभ हुआ। निश्चित ही मंत्र चिकित्सा उन लोगों के लिए तो वरदान ही है जो पुराने और जीर्ण क्रॉनिक रोगों से ग्रस्त हैं।

कहा गया है कि जब भी कोई व्यक्ति गायत्री मंत्र का पाठ करता है तो अनेक प्रकार की संवेदनाएं इस मंत्र से होती हुई व्यक्ति के मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं। जर्मन वैज्ञानिक कहते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति अपने मुंह से कुछ बोलता है तो उसके बोलने में आवाज का जो स्पंदन और कंपन होता है, वह 175 प्रकार का होता है। जब कोई कोयल पंचम स्वर में गाती है तो उसकी आवाज में 500 प्रकार का प्रकंपन होता है लेकिन जर्मन वैज्ञानिक यह भी कहते हैं कि दक्षिण भारत के विद्वानों से जब विधिपूर्वक गायत्री मंत्र का पाठ कराया गया, तो यंत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि गायत्री मंत्र का पाठ करने से संपूर्ण स्पंदन के जो अनुभव हुए, वे 700 प्रकार के थे

जर्मन वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति पाठ नहीं भी करे, सिर्फ पाठ सुन भी ले तो भी उसके शरीर पर इसका प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मनुष्य की आकृति का छोटा सा यंत्र बनाया और उस आकृति में जगह-जगह कुछ छोटी-छोटी लाइटें लगा दी गईं। लाइट

gayatri mantra benifits
MANTRA JAP BENEFITS
लगाने के बाद यंत्र के आगे लिख दिया कि यहां पर खड़ा होकर कोई आदमी किसी भी तरह की आवाजें निकालें तो उस आवाज के हिसाब से लाइटें मनुष्य की आकृति में जलती नजर आएंगी, लेकिन अगर किसी ने जाकर गायत्री मंत्र बोल दिया तो पांव से लेकर सिर तक सारी की सारी लाइटें एक साथ जलने लग जाती है। दुनियाभर के मंत्र और किसी भी प्रकार की आवाजें निकालने से यह सारी की सारी लाइटें नहीं जलतीं। एक गायत्री मंत्र बोलने से सब जलने लग जाती हैं क्योंकि इसके अंदर जो वाइब्रेशन है, वह अद्भुत है




If You Need Detailed Consultancy Or Want To Know Solution Of Any Problem Related To Marriage, Career , Health, Business Or Your Personal Life Then You May Take An Appoint .
In A Descriptive Consultancy Report I Will Tell You About These Things :

1 About Your Career Best Field For Career, Time Of Growth And Promotion, Ups And Downs In Career Graph, Remedies For Batter Career, Business Opportunities .
2 About Marriage And Relationship And General Predictions About Your Wife And Children
3 About Health And Mental Peace
4 Your Spiritual Life
5 Lucky Gemstone
6 Lucky Color , Day And Number
7 Which God Or Mantra Is Best For You.
8 Beside These If You Have Any Other Query Then You May Ask .
 I Will Tell U All Yogas Of Your Horoscope And If Needs Then Also Provide Remedies .
We Give Consultancy On Phone ...
We Teach Online Astrology Also....
We Give You The Right Way Of Living With Health, Wealth And Blessings Of God...

Astrologer Peeyush Vashisth (Gold Medalist)
Degree- Shastri,Acharya, Mphil In Predictive Astrology
-13 Years Experience


WWW.PEEYUSHVASHISTH.COM
www.astroprediction.com
+91 9829412361

Easy Remedy for Domestic Disturbances (Paarivaarik Kalah Kalesh ka Upay)

Remedy for Domestic Disturbances (Paarivaarik Griha Kalesh ka Upay)

If you are disgusted with frequent quarrels in your family and you feel that the environment in your home is disturbed then this post is for you. In this post, I am going to provide a mantra, which, if recited daily with complete faith and dedication daily, brings peace and harmony in home. 


astrology remedies for domestic disturbance violence
astrology remedies for domestic disturbance violence
After taking bath in the morning, sitting on the floor on a mat or cotton cloth, facing towards east direction, the following mantra should be recited for at least 108 times. If you can recite it more, then that will be even better. If you can not recite it in the morning, any other time can also be chosen during the day to recite it.

Please make sure that you pronounce the mantra correctly to get the complete benefit.

Dhaam Dheem Dhoom Dhoor jatehe
Patni Baam Beem Boom Vaag dheeshwari
Kraam Kreem Kroom Kaalika Devi 
Shaam Sheem Shoom Me Shubham Kuru

अगर आप अपने घर में रोज़ रोज़ के कलह-कलेश से परेशान हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में मैं एक मंत्र लिखने जा रहा हूँ जिसका अगर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ रोज़ जप किया जाए तो यह पारिवारिक वातावरण में शान्ति लाता है और परिवार में कलह-कलेश को मिटाता है ।

रोज़ सुबह स्नान करने के बाद, धरती पर एक आसन बिछाकर, पूर्व दिशा की और मुख करके, नीचे दिया गया मंत्र कम से कम 108 बार उच्चारित कीजिये । अगर आप इससे ज्यादा बार उच्चारित कर सकते हैं तो वो और भी अच्छा होगा । अगर आप सुबह इस मंत्र का जप नहीं कर सकते तो दिन में किसी और समय भी कर सकते हैं ।

ध्यान रहे की इस मंत्र का उच्चारण सही किया जाना चाहिए तभी पूरा लाभ लिया सकता है ।

धाम धीम धूम धूर्जटे 
पत्नी वाम विम बूम वागधीश्वरी 
क्राम क्रीम क्रूम कालिका देवि 
शाम शीम शूम मे शुभम  कुरु


If You Need Detailed Consultancy Or Want To Know Solution Of Any Problem Related To Marriage, Career , Health, Business Or Your Personal Life Then You May Take An Appoint .
In A Descriptive Consultancy Report I Will Tell You About These Things :

1 About Your Career Best Field For Career, Time Of Growth And Promotion, Ups And Downs In Career Graph, Remedies For Batter Career, Business Opportunities .
2 About Marriage And Relationship And General Predictions About Your Wife And Children
3 About Health And Mental Peace
4 Your Spiritual Life
5 Lucky Gemstone
6 Lucky Color , Day And Number
7 Which God Or Mantra Is Best For You.
8 Beside These If You Have Any Other Query Then You May Ask .
 I Will Tell U All Yogas Of Your Horoscope And If Needs Then Also Provide Remedies .
We Give Consultancy On Phone ...
We Teach Online Astrology Also....
We Give You The Right Way Of Living With Health, Wealth And Blessings Of God...

Astrologer Peeyush Vashisth (Gold Medalist)
Degree- Shastri,Acharya, Mphil In Predictive Astrology
-13 Years Experience
+91 9829412361
www.peeyushvashisth.com 

What Is Pitri Dosh And Shraddh | Easy Remedies to Remove Pitri dosh

             What Is Shraddh and Pitar Devta


"श्राद्ध स्पेशल"...
मित्रो, आज मै श्राद्ध कर्म की बहुत ही सरल विधि आपको बता रहा हू. आइये जानते है की किस विधि से या कैसे करे श्राद्ध ??.....
जिस तिथि को आपको घर मे श्राद्ध करना हो उस दिन प्रात: काल जल्दी उठ कर स्नान आती से निवर्त हो जाये . पितरो के निम्मित भगवन सूर्य देव को जल अर्पण करे और अपने नित्य नियम की पूजा करके अपने रसोई घर की शुद्ध जल से साफ़ सफाई करे. और पितरो की सुरुचि यानि उनके पसंद का स्वादिष्ट भोजन बनाये . भोजन को एक थाली मे रख ले और पञ्च बलि के लिए पांच जगह २- २ पुड़ी या रोटी जो भी आपने बनायीं है उस पर थोड़ी सी खीर रख कर पञ्च पत्तलों पर रख ले . एक उपला यानि गाय के गोबर का कंडे को गरम करके किसी पात्र मे रख दे. अब आप अपने घर की दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाये . अपने सामने अपने पितरो की तस्वीर को एक चोकी पर स्थापित कर दे . 
What Is Shraddh and Pitar Devta

What Is Shraddh and Pitar Devta

एक महत्वपूर्ण बात जो मै बताना चाहता हू वो यह है की पितरो की पूजा मे रोली और चावल वर्जित है। । रोली रजोगुणी होने के कारण पितरों को नहीं चढ़ती, चंदन सतोगुणी होता है अतः भगवान शिव की तरह पितरों को भी चन्दन अर्पण किया जाता है। इसके अलावा पितरों को सफेद फूल चढ़ाए जाते हैं तो आप भी अपने पितरो को चन्दन का टिका लगाये और सफ़ेद पुष्प अर्पण करे . उनके समक्ष २ अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक जलाये. हाथ जोड़ कर अपने पितरो से प्रार्थना करे और जाने अनजाने मे हुई गलती के लिए माफ़ी मांगे , अपने घर की सुख शांति और सम्रिध्ही का आशीर्वाद मांगे और उन्हें भोजन का निमंत्रण दे. भोजन की थाली और पांच जगह जो आपने पितरो की बलि रखी है उसे पितरो की तस्वीर के सामने रख दे .
  गरम उपला यानि कंडे पर आप शुद्ध घी और भोजन की थाली मे से थोडा थोडा समस्त पकवानों को लेकर शुद्ध घी मे मिलाकर उपले (कंडे ) पर अपने पितरो को भोग अर्पण करे जिसे हम धूप भी कहते है .   मुख्य बात यह ध्यान रखने की है की जब तक आप इस प्रकार अपने पितरो को इस प्रकार धूप नहीं देंगे तब तक आपके घर के पितृ देवता भोजन ग्रहण नहीं करते है. उस धूप से उठने वाली सुगंध से ही वो भोजन को ग्रहण करते है . धूप देने के बाद अपने सीधे हाथ मे जल लेकर भोजन की थाली के चारो और तीन भर घुमा कर अगुठे की तरफ से जल जमीन पर छोड़ दे.   आप मे से बहुत से दर्शक ऐसे होंगे जीने यह नहीं पता होगा की जब हम अंगुलियों की तरफ से जल छोड़ते है तो वो जल देवता ग्रहण करते है और जब हम अंगूठे की तरफ से जल छोड़ते है तो वह जल आपके पितृ ग्रहण करते है .

What Is Shraddh and Pitar Devta

What Is Shraddh and Pitar Devta

 बहुत छोटी सी किन्तु आपक सभी के लिए बहुत ज्ञानवर्धक बात है यह. तो अगर आप चाहते है ही आपके पितृ आपका दिया हुआ भोजन और जल ग्रहण करे तो इस विधि से धूप दे और जल को अंगूठे की तरफ से छोड़े. एक बार पुन: उनसे मंगल आशीर्वाद की कामना करे . पांच बलि मे से एक एक बलि क्रमश गाय को , कुत्ते को , कौए को, एक किसी भी मांगने वाले को और एक चींटी को दे दे .भोजन की थाली घर मे बुलाये ब्राह्मिन के सामने रखे . उसे आत्मीयता से भोजन करवाए . भोजन के पश्चात ब्राह्मिन देवता के चरण छुकर आशीर्वाद प्राप्त करे और ब्राह्मिन देवता को यथा शक्ति दक्षिणा, वस्त्र आदि दे कर विदा करे



If You Need Detailed Consultancy Or Want To Know Solution Of Any Problem Related To Marriage, Career , Health, Business Or Your Personal Life Then You May Take An Appoint .

In A Descriptive Consultancy Report I Will Tell You About These Things :



1 About Your Career Best Field For Career, Time Of Growth And Promotion, Ups And Downs In Career Graph, Remedies For Batter Career, Business Opportunities .
2 About Marriage And Relationship And General Predictions About Your Wife And Children
3 About Health And Mental Peace
4 Your Spiritual Life
5 Lucky Gemstone
6 Lucky Color , Day And Number
7 Which God Or Mantra Is Best For You.
8 Beside These If You Have Any Other Query Then You May Ask .
 I Will Tell U All Yogas Of Your Horoscope And If Needs Then Also Provide Remedies .
We Give Consultancy On Phone ...
We Teach Online Astrology Also....
We Give You The Right Way Of Living With Health, Wealth And Blessings Of God...

Astrologer Peeyush Vashisth (Gold Medalist)
Degree- Shastri,Acharya, Mphil In Predictive Astrology
-13 Years Experience
+91 9829412361
www.peeyushvashisth.com 

Easy Vastu Tips For Happy Life

        Vastu Tips For Happy Living 

Here we are giving Vastu Tips For Happy Living

  • .Setting television in the bedroom area is not recommended.
  • Keep the plants and water sport far from your bedroom
  • Never split bed sheet and bed mattresses



  • Set your house furniture in the form of circle, square, or as octagon
  • Keep the corners bright
  • It is good to fix an image of bright sun in the southern wall of the living area

Vastu Tips For Happy Living


  • Construct your bedroom, where wind must blow from south to west
  • Your house dinning hall must never get exposed to the entrance door of the house
  • Setting a mirror in the kitchen room is not recommended



  • Do not place the mops and brooms in the kitchen
  • It is good to keep the doors of your toilet and bathroom closed most the time
  • It is good to set your windows opened towards out face



  • Growing of pricking plants like cactus in your house is not advisable and recommended
  • It is good to place the fish aquarium in the southeast corner in your living area
  • It is good to stick a happy family photograph or picture inside your living room



  • Growing of high trees such as Bangan, Thorny, and Pipal trees is not good and recommended
  • Ensure that the lift gate is not set in face of the entry main gate of your house
  • Building your house rooms in shape of oval, circle, or triangle is strictly not advisable



  • Your house should never be in disturbed by any obstructive buildings
  • Ensure that your house is good with right air circulation and water source
  • Your latrine seat must be kept facing towards northern south



  • It is good to sit facing the doorway, while you sit in your office
  • It is good to set a mountain wallpaper behind you in your office
  • Never keep a ladder that faces towards west or north, as it makes waste of money.




If You Need Detailed Consultancy Or Want To Know Solution Of Any Problem Related To Marriage, Career , Health, Business Or Your Personal Life Then You May Take An Appoint .
In A Descriptive Consultancy Report I Will Tell You About These Things :

1 About Your Career Best Field For Career, Time Of Growth And Promotion, Ups And Downs In Career Graph, Remedies For Batter Career, Business Opportunities .
2 About Marriage And Relationship And General Predictions About Your Wife And Children
3 About Health And Mental Peace
4 Your Spiritual Life
5 Lucky Gemstone
6 Lucky Color , Day And Number
7 Which God Or Mantra Is Best For You.
8 Beside These If You Have Any Other Query Then You May Ask .
 I Will Tell U All Yogas Of Your Horoscope And If Needs Then Also Provide Remedies .
We Give Consultancy On Phone ...
We Teach Online Astrology Also....
We Give You The Right Way Of Living With Health, Wealth And Blessings Of God...

Astrologer Peeyush Vashisth (Gold Medalist)
Degree- Shastri,Acharya, Mphil In Predictive Astrology
-13 Years Experience
+91 9829412361

www.peeyushvashisth.com

Tuesday, 19 March 2013

Suggest me right gemstone to wear

Stones according to stars

      रत्न बढ़ाते है भाग्य ......

रत्नों को धारण करने के पीछे मात्र उनकी चमक प्रमुख कारण नहीं है बल्कि अपने लक्ष्य के अनुसार उनका लाभ प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि ये रत्न जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करते किस प्रकार हैं। हम अपने आस-पास व्यक्तियों को भिन्न-भिन्न रत्न पहने हुए देखते हैं।
ये रत्न वास्तव में कार्य कैसे करते हैं और हमारी जन्मकुंडली में बैठे ग्रहों पर क्या प्रभाव डालते हैं और किस व्यक्ति को कौन से विशेष रत्न धारण करने चाहिये, ये सब बातें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। 

stones for luck
 Suggest me right gemstone to wear


रत्नों का प्रभाव: 

रत्नों में एक प्रकार की दिव्य शक्ति होती है। वास्तव में रत्नों का जो हम पर प्रभाव पड़ता है वह ग्रहों के रंग व उनके प्रकाश की किरणों के कंपन के द्वारा पड़ता है। हमारे प्राचीन ऋषियों ने अपने प्रयोगों, अनुभव व दिव्यदृष्टि से ग्रहों के रंग को जान लिया था और उसी के अनुरूप उन्होंने ग्रहों के रत्न निर्धारित किये। जब हम कोई रत्न धारण करते हैं तो वह रत्न अपने ग्रह द्वारा प्रस्फुटित प्रकाश किरणों को आकर्षित करके हमारे शरीर तक पहुंचा देता है और अनावश्यक व हानिकारक किरणों के कंपन को अपने भीतर सोख लेता है। अतः रत्न ग्रह के द्वारा ब्रह्मांड में फैली उसकी विशेष किरणों की ऊर्जा को मनुष्य को प्राप्त कराने में एक विशेष फिल्टर का कार्य करते हैं। रत्नों का ज्योतिष में उपयोग ज्योतिष शास्त्र में बतायें गये विभिन्न उपायों में रत्नों का भी बड़ा विशेष महत्व है और रत्नों के द्वारा बहुत सकारात्मक परिवर्तन जीवन में आते हैं। परंतु वर्तमान में रत्न धारण करने के विषय में बहुत सी भा्रंतियां देखने को मिलती हैं जिससे बड़ी समस्याएं और दिक्कते उठानी पड़ती है। ज्यादातर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार रत्न धारण कर लेते हैं परंतु उन्हें समाधान मिलने के बजाय और समस्याएं आ जाती हैं। सर्वप्रथम हमें यह समझना चाहिये कि रत्न धारण करने से होता क्या है। इसके विषय में हमेशा यह स्मरण रखें कि रत्न पहनने से किसी ग्रह से मिल रही पीड़ा समाप्त नहीं होती या किसी ग्रह की नकारात्मकता समाप्त नहीं होती है बल्कि किसी भी ग्रह का रत्न धारण करने से उस ग्रह की शक्ति बढ़ जाती है अर्थात् आपकी कुंडली का वह ग्रह बलवान बन जाता है। उससे मिलने वाले तत्वों में वृद्धि हो जाती है। हमारी कुंडली में सभी ग्रह शुभ फल देने वाले नहीं होते। कुछ ग्रह ऐसे होते हैं जो हमारे लिये अशुभकारक होते हैं और उनका कार्य केवल हमें समस्याएं देना होता है। अब यदि ऐसे ग्रह का रत्न धारण कर लिया जाये तो वह अशुभकारक ग्रह बलवान हो जायेगा और अधिक समस्यायें उत्पन्न होंगी। अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक रत्न धारण नहीं करना चाहियें। रत्न धारण के लिये यह देखें जो ग्रह हमारी कुंडली का लग्नेश है उसका व लग्नेश के मित्र ग्रहों (जोकि केवल त्रिक 6, 8, 12 भावों के स्वामी न हों) का रत्न ही हमें धारण करना चाहिये। 

लग्नेश, पंचमेश व नवमेश ग्रह का रत्न आजीवन धारण किया जाता है तो वह शुभ फल ही देता है। अतः इस बात पर भी ध्यान नहीं देना चाहिए कि जिस ग्रह की महादशा है उसी का रत्न धारण कर लें। यदि वह ग्रह शुभकारक है तो ही उसका रत्न पहनें।
रत्नों का चयन अपने लग्न की राशि के अनुसार करना चाहिए, अन्यथा प्रतिकूल रत्न किसी भी सीमा तक प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। धरती के आंचल में प्राप्त होने वाले आभावान पत्थरों को रत्न कहा जाता है। रत्न बड़े प्रभावशाली होते हैं।
यदि लग्नेश व योगकारक ग्रहों के रत्नों को अनुकूल समय में उचित रीति से जाग्रत कर धारण किया जाए तो वांछित लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

मेष:


 इस लग्न वाले जातकों का अनुकूल रत्न मूंगा है जिसको शुक्ल पक्ष में किसी मंगलवार को मंगल की होरा में निम्न मंत्र से जाग्रत कर सोने में अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। 
मंत्र- ऊँ भौं भौमाय नमः 
लाभ- मूंगा धारण करने से रक्त साफ होता है और रक्त, साहस और बल में वृद्धि होती है, महिलाओं के शीघ्र विवाह मंे सहयोग करता है, प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाता है। बच्चों में नजर दोष दूर करता है। वृश्चिक लग्न वाले भी इसे धारण कर सकते हैं। 

वृष: 


इस लग्न वाले जातकों के लिए अनुकूल रत्न हीरा तथा राजयोग कारक रत्न नीलम है। हीरा को शुक्ल पक्ष में किसी शुक्रवार को शुक्र की होरा में जाग्रत कर धारण करना चाहिए।
 मंत्र- ऊँ शुं शुक्राय नमः 
लाभ- हीरा धारण करने से स्वास्थ्य व साहस प्रदान करता है। समझदार बनाता है। शीघ्र विवाह कराता है। अग्नि भय व चोरी से बचाता है। महिलाओं में गर्भाशय के रोग दूर करता है। पुरुषों में वीर्य दोष मिटाता है। कहा गया है कि पुत्र की कामना रखने वाली महिला को हीरा धारण नहीं करना चाहिए अतः वे महिलाएं जो पुत्र संतान चाहती हैं या जिनके पुत्र संतान है उन्हें परीक्षणोपरांत ही हीरा धारण करना चाहिए। इसे तुला लग्न वाले जातक भी धारण कर सकते हैं। 
lucky ring
 Suggest me right gemstone to wear


मिथुन:


 इस लग्न वाले जातकों के लिए अनुकूल रत्न पन्ना है जिसे बुधवार को बुध की होरा में निम्न मंत्र से जाग्रत कर पहनना चाहिए। 
मंत्र- ऊँ बुं बुधाय नमः 
लाभ- पन्ना निर्धनता दूर कर शांति प्रदान करता है। परीक्षाओं में सफलता दिलाता है। खांसी व अन्य गले संबंधी बीमारियों को दूर करता है। चंचल चिŸावृŸिायों को शांत करता है। इसके धारण करने से एकाग्रता विकसित होती है। काम, क्रोध आदि मानसिक विकारों को दूर करके अत्यंत शांति दिलाता है।
कन्या लग्न वाले जातक भी इसे धारण कर सकते हैं।

 कर्क:

 इस लग्न वाले जातकों के लिए अनुकूल रत्न मोती है जिसे सोमवार के दिन प्रातः चंद्र की होरा में पहनना चाहिए। पहनने के पहले रत्न को इस मंत्र से अवश्य जाग्रत कर लेना चाहिए। 
मंत्र- ऊँ सों सोमाय नमः 
लाभ- मोती धारण करने से स्मरण शक्ति प्रखर होती है। बल, विद्या व बुद्धि में वृद्धि होती है। क्रोध व मानसिक तनाव शांत होता है। अनिद्रा, दांत व मूत्र रोग में लाभ होता है। पुरुषों का विवाह शीध्र कराता है तथा महिलाओं को सुमंगली बनाता है। इस लग्न वाले यदि मूंगा भी धारण करें तो अत्यंत लाभ देता है क्योंकि मूंगा इस लग्न वाले व्यक्ति का राजयोग कारक रत्न होता है। 



सिंह:


 इस लग्न वाले जातकांे का अनुकूल रत्न माणिक्य है। इसे रविवार को प्रातः रवि की होरा में निम्न मंत्र से जाग्रत कर धारण करना चाहिए।
 मंत्र- ऊँ घृणि सूर्याय नमः
 लाभ- माणिक्य धारण करने से साहस में वृद्धि होती है। भय, दुःख व अन्य व्याधियों का नाश होता है। नौकरी में उच्चपद व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। अस्थि विकार व सिर दर्द की समस्या से निजात मिलती है। इस लग्न वाले व्यक्ति यदि मूंगा भी धारण करें तो अत्यंत लाभ देता है। क्योंकि इस लग्न वाले व्यक्ति का मूंगा राजयोग कारक रत्न होता है। 
ruby for luck
 Suggest me right gemstone to wear


धनु: 


इस लग्न वाले जातकों का अनुकूल रत्न पुखराज है जिसे शुक्ल पक्ष के किसी गुरुवार को प्रातः गुरु की होरा में निम्न मंत्र से जाग्रत कर धारण करना चाहिए।
 मंत्र- ऊँ बृं बृहस्पतये नमः 
लाभ: पुखराज धारण करने से बल, बुद्धि, ज्ञान, यज्ञ व मान-सम्मान में वृद्धि होती है। पुत्र संतान देता है। पापकर्म करने से बचाता है। अजीर्ण प्रदर, कैंसर व चर्मरोग से मुक्ति दिलाता है।

मिथुन, कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ व मीन लग्न वाले जातक पुखराज धारण कर सकते हैं
वृष, कर्क, सिंह, तुला और मकर लग्न वाले जातक पुखराज धारण न ही करें तो अच्छा है। 


मेष लग्न वाले जातकों को भी वर्जित है परंतु यदि गुरु जन्म कुंडली के प्रथम, पंचम व नवम भावस्थ हो तो धारण करें। अच्छा है। जिस कन्या का विवाह न हो रहा हो उसे अवश्य धारण करना चाहिए परंतु उसकी लग्न या राशि, धनु या मीन होनी चाहिए।
मकर: इस लग्न वाले जातकों के लिए अनुकूल रत्न नीलम है जिसे शनिवार के दिन प्रातः शनि की होरा में निम्न मंत्र से जाग्रत कर धारण करना चाहिए। मंत्र- ऊँ शं शनैश्चराये नमः 

लाभ- नीलम धारण करने से धन, सुख व प्रसिद्धि में वृद्धि करता है। मन में सद्विचार लाता है। संतान सुख प्रदान करता है। वायु रोग, गठिया व हर्निया जैसे रोग में लाभ देता है। नीलम को धारण करने के पूर्व परीक्षण अवश्य करना चाहिए। नीलम धारण करने से पूर्व कुशल ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

रत्न धारण करने में हाथ का चयन: 

शास्त्र की मान्यता है कि पुरुष का दायां हाथ व महिला का बांया हाथ गर्म होता है। इसी प्रकार पुरुष का बांया हाथ व महिला का दांया हाथ ठंडा होता है। रत्न भी अपनी प्रकृति के अनुसार ठंडे व गर्म होते हैं। यदि ठंडे रत्न, ठंडे हाथ में व गर्म रत्न गर्म हाथ में धारण किये जाएं तो आशातीत लाभ होता है। 

प्रकृति के अनुसार गर्म रत्न - पुखराज, हीरा, माणिक्य, मूंगा। 

प्रकृति के अनुसार ठंडे रत्न - मोती, पन्ना, नीलम, गोमेद, लहसुनिया। 

रत्न मर्यादा- 



astrological lucky rings
 Suggest me right gemstone to wear
रत्न को धारण करने के बाद उसकी मर्यादा बनायी रखनी चाहिए। अशुद्ध स्थान, दाह-संस्कार आदि में रत्न पहन कर नहीं जाना चाहिए।
यदि उक्त स्थान में जाना हो तो उसे उतार कर देव-स्थान में रखना चाहिए तथा पुनः निर्धारित समय में धारण करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रत्न शुक्ल पक्ष के दिन निर्धारित वार की निर्धारित होरा में धारण किये जाएं। खंडित रत्न कदापि धारण नहीं करना चाहिए।

रत्न धारण विधि:


 रत्न को धारण करने से पहले उसे तदनुरूप धातु की अंगूठी में बनवाये। तत्पश्चात् उसे शुद्ध व सिद्ध करना होगा। तभी वह अपना प्रभाव दिखायेगा। रत्न से संबंधित ग्रह के वार को उसे पहले गाय के कच्चे दूध में फिर गंगाजल मंे अभिषेक करके धूप-दीप जलाकर उस ग्रह के मंत्र की कम से कम तीन व अधिकतम ग्यारह माला जाप करके पूर्वाभिमुख होकर रत्न को ग्रह से संबंधित सही उंगली में धारण करें। 

.......................................................................




know your lucky sotne birth star stone

रत्नों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी या अपना भाग्य रत्न  जानने या 
 दूरभाष पर जन्मपत्रिका दिखवाने  के लिए संपर्क करे :


Read More Astrology Numerology & Vaastu Articles Just Click On Image Astrology remedies for house vashikaran black magic vashikaran black magic Marriage astrology Early marriage upay Lal kitab astrology planet time navratri maa durga puja vidhi astrology remedies for house problems Indian astrologers tantra mantra beejmantra black magic gemstone astrology aditya hridaya puja job planets in horoscope Ask questions to god ganesh ji kalsarp dosh puja vidhi manglik dosh puja vidhi vaastu calculation for home astrology remedies for job

Astrologer Peeyush vashisth 

jaipur, 9829412361
 shastri, acharya,m phil

Astrologer in jaipur



Astrology for mother daughter compatibility

Mother child astrological compatibility

माँ 

mother child astrological compatibility

Mother child astrological compatibility


एक दफा एक बूढ़ी औरत अपने बेटे के साथ 
पार्क में बैठी हुई थी 

पास ही एक कौवा बैठा हुआ था 

माँ ने अपने बेटे से कहा "ये क्या है "

बेटा बोला "ये कौवा है "

माँ ने कुछ देर बाद फिर पूछा 
"ये क्या है "

बेटा बोला
"ये कौवा है "

माँ ने फिर पूछा
"ये क्या है "

बेटा गुस्से से बोला
"कितनी बार बताऊ ये कौवा है "

माँ हंसी और बोली

"बेटा जब तू तीन साल का था ,तो यही जगह थी
और ऐसा ही कौवा यहाँ बैठा हुआ था
और तुने ये 40 बार पूछा था , और मैंने 40 मर्तबा
तेरा माता चूम के ये बताया था की ये कौवा है "

.
" अपनी माँ से हमेशा प्यार करो
अगर ये हस्ती खो गई , तो दुबारा नहीं मिलेगी "

.......................................................................................

आचार्य पीयूष वशिष्ठ 

जयपुर ,    9829412361

to read astrology articles visit:

www.peeyushvashisth.com 


Read More Astrology Articles

Read More Astrology Numerology & Vaastu Articles Just Click On Image Astrology remedies for house vashikaran black magic vashikaran black magic Marriage astrology Early marriage upay Lal kitab astrology planet time navratri maa durga puja vidhi astrology remedies for house problems Indian astrologers tantra mantra beejmantra black magic gemstone astrology aditya hridaya puja job planets in horoscope Ask questions to god ganesh ji kalsarp dosh puja vidhi manglik dosh puja vidhi vaastu calculation for home astrology remedies for job

 
bet365
Astrologer In Jaipur Innovative Engineering Projects