वाहन दुर्घटना से बचने का आसान उपाय
आजकल
वाहनों की दुर्घटना आम बात हो गयी है , सड़क पर हर कदम सोच समझ कर रखना
पड़ता है ,वाहन की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है उसी हिसाब से
दुर्घटनाये भी बढ़ रही है । एसे में अपने जान माल की सुरक्षा होना जरुरी
है । हनुमान जी की शक्ति से संपन्न वाहन दुर्घटना नाशक यन्त्र को अपने घर
और वाहन में स्थापित करने पर ,,श्री हनुमान जी की कृपा से वाहन आदि से
दुर्घटना का भय बिलकुल नहीं रहता है । सर्वत्र रक्षा होती है । इसे मंगलवार
या शनिवार के दिन एक यन्त्र घर पर और एक यन्त्र अपने वाहन के आगे के
हिस्से में कही पर भी रख दे । धुप दीप दिखा कर पूजा अवश्य करे पहले ।
इसके अतरिक्त जब भी घर से बहार निकले तो 11 बार ॐ ज़ूम सः इस मंत्र का जप करके निकले |
इस लेख के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के शंका समाधान या फ़ोन पर अपनी जन्मपत्रिका के विस्तृत फलादेश या किसी समस्या के समाधान के लिए आप फ़ोन द्वारा संपर्क कर सकते है |
आचार्य पीयूष वशिष्ठ ( गोल्ड मेडलिस्ट )
+91 9829412361
Astrologer In Jaipur
Innovative Engineering Projects
0 comments:
Post a Comment